द फॉलोअप डेस्क
भारत ने 2025 के ऑस्कर नॉमिनेशन में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। गुरुवार को 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा हुई, और प्रियंका चोपड़ा व गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकित किया गया है। इस कैटेगरी में 180 फिल्मों में से सिर्फ 5 फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, जिनमें अनुजा ने अपनी जगह बनाई है। अन्य नॉमिनेटेड फिल्मों में एलियन, आई एम नॉट अ रोबोट, द लास्ट रेंजर, और अ मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट शामिल हैं। यह गुनीत मोंगा के करियर का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है। इससे पहले उनके प्रोजेक्ट्स द एलिफेंट विस्पेरेर्स और पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा था।
फिल्म "अनुजा" की कहानी
अनुजा एक 9 साल की बच्ची की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बहन के साथ गारमेंट फैक्ट्री में काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उसका एक फैसला उसके और उसके परिवार के भविष्य को बदलकर रख देता है। इस फिल्म का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है, और यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ऑस्कर 2025 का आयोजन 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में होगा। इस बार मशहूर कॉमेडियन कोनन ओ'ब्रायन पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे। भारत की इस उपलब्धि ने न केवल फिल्म उद्योग को गर्व महसूस कराया है, बल्कि भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत किया है।